जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

GRP ने चोरी की मोबाइल के साथ अंकित सिंह को किया गिरफ्तार, ट्रेनों में करता था चोरी

 जीआरपी ने मंगलवार को स्थानीय जंक्शन से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। कर की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद हुआ है । 

 
 

GRP ने चोरी की मोबाइल की बरामद 

अंकित सिंह को किया गिरफ्तार

ट्रेनों में करता था चोरी का काम 

चंदौली जिले की जीआरपी ने मंगलवार को स्थानीय जंक्शन से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। कर की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद हुआ है । 


बताते चलें कि जीआरपी कर्मी जंक्शन के प्लेटफार्मो पर चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान जवान जब प्लेटफार्म पांच के पूर्वी छोर स्टेशन के पास पहुंचे तो वहां एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। जवानों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रेन व प्लेटफार्म से यात्रियों के सामान की चोरी करता है।


 जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित भोजपुर, बिहार निवासी अंकित सिंह है। इसे गिरफ्तार करने वाले टीम में धीरज कुमार, रजनीश सिंह, रामप्रवेश यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*