GRP ने तीन शातिर चोर किए अरेस्ट, 15 मोबाइल फोन बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की राजकीय रेलवे पुलिस ने ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर उनके सामान पर हाथ साफ करने वाले तीन शातिर चोरों शुक्रवार को अरेस्ट किया है। जंक्शन पर चेकिग के दौरान जीआरपी को सफलता मिली। आरोपितों के पास से चोरी का 15 मोबाइल फोन, 120 ग्राम नशीला पाउडर सहित 11 सौ रुपये नकदी बरामद हुए।
जीआरपी कर्मी जंक्शन पर रूटीन चेकिग कर रहे थे। उसी दौरान जवान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और वस्तुओं की जांच भी कर रहे थे। जवान जब प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंचे तो वहां तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखाई दिए। तलाशी ली तो तीनों के पास से पांच-पांच मोबाइल फोन, नशीला पाउडर और नकदी बरामद हुए।
तीनों ने बताया कि वे लोग ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को अपनी बातों में फंसा लेते हैं और उन्हें खाने पीने की वस्तु में नशीला पाउडर मिलाकर दे देते हैं। यात्री के बेहोश होने पर उनका सामान लेकर फरार हो जाते हैं।कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में राजेश सिंह बक्सर, धन्नू यादव भभुआ और मोहम्मद राजा आरा बिहार के निवासी हैं। टीम में राजेश कुमार, अजीत सिंह, बाल गंगाधर, पवन कुमार, मंजीत सिंह, हरिमोहन आदि शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*