जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिलदारनगर चौकी जीआरपी ने अंतरराज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि  बिहार राज्य में शराबबंदी होने के कारण उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार राज्य में ले जाकर ऊंचे धाम में बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करता है ।
 

प्लेटफार्म नंबर 4 से पकड़ा गया शराब तस्कर

अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार हुआ आरोपी रवि कुमार

पुलिस की सख्ती से शराब तस्करों में हड़कंप

चंदौली जिले की डीडीयू जंक्शन की जीआरपी पुलिस के दिलदारनगर चौकी द्वारा प्लेटफार्म नंबर 4 के पश्चिमी और से एक अंतर राज्य शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई जीआरपी पुलिस ने संबंधित तस्कर को विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि डीडीयू जंक्शन की जीआरपी चौकी दिलदारनगर द्वारा अंतरराज्यीय शराब तस्कर को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि  बिहार राज्य में शराबबंदी होने के कारण उत्तर प्रदेश से शराब खरीद कर बिहार राज्य में ले जाकर ऊंचे धाम में बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करता है ।

वही इस संबंध में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि रवि कुमार पुत्र चनारिक राय निवासी मितन घाट घोरटता राधे कृष्णा रोड थाना खोजेकाला  जिला पटना बिहार का निवासी है। जो कि काले रंग के बैग में 48 आदत 8pm शराब लेकर जा रहा था । 8.5 लीटर है और इसकी अनुमानित कीमत 5760 है।

वही अभियुक्त द्वारा ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी बिहार प्रांत में की जाती है। संबंधित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी टीम में सम्मिलित रहे जीआरपी हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह ,उप निरीक्षक नवीन कुमार RPF पोस्ट दिलदारनगर तथा कांस्टेबल रामजी ठाकुर सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*