एक रेलयात्री के बैग में मिले 53 लाख, खुली रह गयीं पुलिस की आखें
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन का मामला
कैंटीन के पास से पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति
500-500 के साथ दो सौ और एक सौ के नोटों की गड्डियां मिलीं
चंदौली जिले की राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने बुधवार की रात पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो के मध्य स्थित कैंटीन के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ते हुए उसके पास से 53 लाख 68 हजार नगद बरामद किए हैं। इसके पास मिले पिट्ठू बैग में 500-500 के साथ दो सौ और एक सौ के नोटों की गड्डियां मिली हैं। एक साथ इतने रुपए देखकर सुरक्षाकर्मियों की आंखें खुली की खुली रह गईं। हालांकि इस मामले में आरपीएफ और जीआरपी के पुलिस अधिकारियों ने आयकर विभाग को जानकारी देते हुए मामले में जांच पड़ताल करानी शुरू कर दी है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात जीआरपी और आरपीएफ की टीम रेलवे जंक्शन पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति संख्या एक और दो के मध्य स्थित कैंटीन के पास संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया। उसके पास एक पिट्ठू बैग था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, तो पुलिस ने उसे रोककर चेक करना शुरू किया तो उसके पास 53 लाख 68 हजार के नकद नोट बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया व्यक्ति सुशांत मंडल है और यह पश्चिम बंगाल राज्य के मिदनाजपुर जिले के दासपुर दह थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसने पूछताछ में सुरक्षा बल के जवानों को बताया कि वह इस पैसे को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा है और उसके पास पैसों का कोई प्रमाण और कागजात नहीं मिला है।
रेलवे के सुरक्षाबलों ने रुपए की बरामदगी करने के बाद इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी। मौके पर पहुंचकर पैसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक की जांच की जा रही है और इसके पास से ₹53 लाख से अधिक नोट कहां से आए हैं और ये पैसे कहां जा रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*