जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बर्थडे पार्टी फायरिंग कांड का एक और वांछित आरोपी हरिओम उर्फ गोलू गिरफ्तार, घटना वाली पिस्टल भी बरामद

चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे अपराधियों में डर और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
 

अलीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ा गया आरोपी

पहले ही तीन गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल

चंदौली जनपद अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अलीनगर पुलिस टीम ने बर्थडे पार्टी में हुए गोलीकांड से जुड़े वांछित आरोपी हरिओम वर्मा उर्फ गोलू को एक अवैध पिस्टल, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी रिंग रोड कुरहना के पास 29 जुलाई को दोपहर 2:20 बजे की गई।

चंदौली में बर्थडे पार्टी बना खूनी जंग का मैदान, दोस्त ने गुस्से में चला दी गोली

बर्थडे पार्टी में हुआ था फायरिंग कांड
घटना 26/27 जुलाई की रात अलीनगर क्षेत्र के मानस नगर कॉलोनी में हुई थी। राहुल यादव, रोहित मिश्रा, रोशू, गोलू सिंह और हरिओम वर्मा थार गाड़ी खड़ी कर आपस में किसी बात को लेकर विवाद कर रहे थे। उसी समय सुनील यादव नामक युवक बाइक से वहां से गुजर रहा था। वह इन लोगों को जानता था, इसलिए बीच-बचाव करने की कोशिश की। इसी दौरान शराब के नशे में धुत हरिओम वर्मा ने पिस्टल निकालकर सुनील यादव पर फायर कर दिया। गोली सुनील के कंधे को छूते हुए निकल गई। इस हमले से इलाके में सनसनी फैल गई।

3 आरोपियों की पहले ही हो चुकी गिरफ्तारी
इस मामले में थाना अलीनगर पर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 321/205 धारा 115(2)/352/109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना से जुड़े तीन अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि हरिओम वर्मा घटना के बाद से फरार था।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान हरिओम के पास से 0.32 बोर की एक पिस्टल, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस टीम की सक्रियता से अपराधी चढ़ा गिरफ्त में
गिरफ्तारी और बरामदगी में सक्रिय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव तथा कांस्टेबल प्रवेश कुमार सिंह शामिल थे।

हरिओम वर्मा पर दर्ज है आपराधिक मुकदमा
हरिओम वर्मा उर्फ गोलू पुत्र स्व. ईश्वर शरण वर्मा, निवासी भोगवार थाना मुगलसराय पर पहले से ही उक्त मामले में एफआईआर दर्ज थी। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसके पास अवैध हथियार कैसे आया और अन्य घटनाओं में उसकी संलिप्तता क्या है। चंदौली पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिससे अपराधियों में डर और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*