जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रेमिका बनी साली को जान से मारने की कोशिश करने वाला अरेस्ट

इस मामले में जैसे ही घटना की जानकारी ग्राम प्रधान संतोष बिन्द को हुयी तो उन्होंने तत्काल इसकी  सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे रामपुर चौकी प्रभारी मनोज पांडेय ने घायल लड़की को इलाज के लिए सैयदराजा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
 

चचेरे जीजा ने साथियों के साथ की हत्या की कोशिश

साली के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला

 निजी अस्पताल में लड़की का चल रहा इलाज

हिरासत में मुख्य अभियुक्त हरिश्चंद्र
 

चंदौली जिले के कंदवा थाना इलाके में साली द्वारा बातचीत  बन्द होने से नाराज चल रहे रिश्ते के चचरे जीजा ने रविवार की दोपहर कन्दवा थाना क्षेत्र के बरहनी रामपुर मार्ग के खुरहट गांव समीप अपने दो साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला करके एक किशोरी को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये। इसमें घायल लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। जबकि कंदवा पुलिस  ने मामले के मुख्य अभियुक्त हरिश्चंद्र को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इस मामले में जैसे ही घटना की जानकारी ग्राम प्रधान संतोष बिन्द को हुयी तो उन्होंने तत्काल इसकी  सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे रामपुर चौकी प्रभारी मनोज पांडेय ने घायल लड़की को इलाज के लिए सैयदराजा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि मथुरापुर गांव निवासी सागर बिन्द के पांच पुत्रियों में से दूसरी पुत्री सुनीता बिन्द का अपने जीजा के चचेरे भाई हरिश्चंद्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन दिनों किसी बात को लेकर मनमुटाव होने से दोनों में बातचीत नहीं हो रही थी। इससे नाराज युवक ने अपने दो साथियों संग किशोरी को गांव के समीप बुलाकर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर जान लेने की कोशिश की और मौके से फरार हो गए। इससे किशोरी खून से लथपथ होकर खेत में बेहोश होकर गिर गई। 

स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद ग्राम प्रधान संतोष बिन्द की सूचना पर कन्दवा पुलिस ने घायल किशोरी को इलाज के लिए सैयदराजा निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।

इस सम्बंध में कन्दवा थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चचेरे जीजा ने किशोरी को धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर घायल कर दिया है। आरोपी व उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले में कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त हरिश्चंद्र को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के साथ साथ आगे की वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*