जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उमेश की हत्या का मुख्य आरोपी अरेस्ट, मुरलीधर चौराहा अमांव के पास से गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल  के द्वारा घेराव कर दबिश देते हुए पकड़ने का प्रयास किया कि पुलिस टीम को देखकर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। जब नाम पता पूछा गया तो अपना नाम हेमन्त कुमार पुत्र अशोक राम  बताया।
 

कल हुयी थी दो और आरोपियों की गिरफ्तारी

तियरा माइनर किड़िहिरा के पास के कुल्हाड़ी भी बरामद

17 अक्टूबर को हुयी थी उमेश की हत्या

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना अन्तर्गत प्रेम प्रसंग में 2 दिन पहले हुई युवक की हत्या का मुख्य आरोपी भी आज पुलिल के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को हत्या का सफल अनावरण करते हुए थाना पुलिस के द्वारा घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। प्रेम प्रसंग में युवक की कुल्हाड़ी से मारकर की गई हत्या के मामले में आज मुखबिर खास की सूचना पर मुख्य हत्यारे को भी मुरलीधर चौराहा अमांव के पास से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गयी है।
    
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम व अनावरण हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सीओ रघुराज चकिया की देखरेख में 17 अक्टूबर 2023 को ग्राम किड़िहिरा स्थित चन्द्रावती नाला (बाहा) की पुलिया पर उमेश कुमार नाम के व्यक्ति की हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना शहाबगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 122/2023 धारा 302 आईपीसी  के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग के कुशल नेतृत्व में गठित टीम में शामिल उपनिरीक्षक आनन्द कुमार प्रजापति व कांस्टेबल दीपक कुमार, ज्ञान सिंह पाल व  शब्बीर अहमद की मदद से हत्या के मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस टीम कस्बा शहाबगंज पर मौजूद थी।

मुखबिर खास की सूचना मिली की हत्या का मुख्य आरोपी हेमन्त कुमार अपने रिश्तेदार के घर गांव अमांव में छुपा है और मुरलीधर चौराहा अमांव की तरफ आने वाला है। साथ ही बिहार राज्य के किसी  व्यक्ति से मिलकर उसी व्यक्ति के साथ बिहार राज्य जाने वाला है।

 मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल  के द्वारा घेराव कर दबिश देते हुए पकड़ने का प्रयास किया कि पुलिस टीम को देखकर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। जब नाम पता पूछा गया तो अपना नाम हेमन्त कुमार पुत्र अशोक राम  बताया। इसकी शिनाख्त ग्राम किड़िहिरा निवासी के रूप में हुयी। 19 वर्षीय युवक की गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी तियरा माइनर किड़िहिरा के पुलिया के बगल में पश्चिम तरफ नहर के किनारे नरकट की झाड़ियों से  बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ पर अभियुक्त हेमन्त कुमार ने  बताया कि  दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को सायंकाल 7.30 बजे ग्राम किड़िहिरा अन्तर्गत चन्द्रावती नहर पुलिया (बाहा) पर मैं व मेरे पिता अशोक राम व चाचा अनिल कुमार द्वारा मिलकर चन्द्रावती पुलिया पर बैठे हुए उमेश कुमार को मारने के लिए पहुंचे थे। उमेश ने जब हम लोगों को एक साथ देखा तो भागना चाहा तभी मेरे पिता व चाचा ने उसे पकड़ लिया और मुझे मारने के लिये कहा। इसके बाद मैंने उमेश कुमार की गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसको जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उमेश के पिता, भाई और गांव वाले हम लोगों को दौड़ा लिये। पिता और चाचा एक साथ भागे और मैं गांव के बाहर भाग गया।  
मैं कुल्हाड़ी अपने साथ लेकर भागा कि अगर मुझे दौड़ाते हुए गांव के बाहर तक भी आएंगे तो इस कुल्हाड़ी से मैं अपना बचाव भी करूंगा । भागते समय तियरा माइनर किड़िहिरा के पुलिया के बगल मे पश्चिम तरफ नहर के किनारे नरकट की झाड़ियों मे हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को छिपा दिया और वहां से भाग निकला।

इसकी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक आनन्द कुमार प्रजापति के साथ सिपाही ज्ञान सिंह पाल, दीपक कुमार,  शब्बीर अहमद व रोहित कुमार शामिल थे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*