शातिर हेरोइन तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, दूसरा भागने मे रहा सफल
लगभग 8 लाख रू. मूल्य का अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद
बलुआ पुलिस को ग्राम मजिदहां के पास से मिली सफलता
बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से करता था तस्करी
चन्दौली जिले में अवैध मादक पदार्थ शराब तस्करों पर चन्दौली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को बिना नम्बर की मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि बलुआ पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति वाहन द्वारा ग्राम मजिदहां तिराहा जाने वाले रास्ते पर अनुज कुमार यादव उर्फ बन्टी पुत्र बनारसी यादव को धर दबोचा। पकड़ा गया युवक पहाड़पुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली का रहने वाला है। वह 21 साल की उम्र में ही इस तरह के काम में शामिल हो गया है।
बताया जा रहा है कि रात में चेकिंग के दौरान 22.10 बजे गिरफ्तार करके इसके कब्जे से 54 ग्राम हिरोइन व एक प्लेटिना मोटरसाइकिल एक और इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन के साथ 650 रुपये नगद बरामद किया गया है।
इसको पकड़े जाने के बाद बलुआ थाने में स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 220/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम 1.अनुज कुमार यादव उर्फ बन्टी पुत्र बनारसी यादव उम्र करीब 21 वर्ष 2.संजीव कुमार यादव पुत्र रामदरश यादव निवासीगण ग्राम पहाडपुर थाना बलुआ चन्दौली के पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी संजीव कुमार यादव पुत्र रामदरश यादव निवासीगण ग्राम पहाडपुर थाना बलुआ चन्दौली मिलकर हिरोईन सैदपुर जनपद गाजीपुर से लाते हैं और दोनों लोग मिलकर बेचते हैं। मेरे साथ मोटर साइकिल पर संजीव कुमार यादव ही बैठा था, जो आप लोगों को देखते ही भाग गया। लेकिन अभियुक्त यह नहीं बता सके। संजीव कुमार को इस बारे में पता ही बता सकता है।
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा, मनीष कुमार सिंह, जगदीश प्रसाद,
मनीष कुमार सिंह, रमेश कुमार यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*