मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस को ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता
2 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर को पकड़ा
राजस्थान का रहने वाला है गिरफ्तार तस्कर
चंदौली जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुगलसराय थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए 1.120 किलोग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी गई है।
एडीजी व डीआईजी के निर्देशन में हुई कार्रवाई
आपको बता दें कि पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन एवं श्री वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
ऐसे दबोचा गया तस्कर
सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह की टीम ने चौकी प्रभारी कूड़ाबाजार मनोज कुमार तिवारी और चौकी प्रभारी जलीलपुर अभिषेक शुक्ला सहित अन्य पुलिस बल के साथ GTR ब्रिज के पास मानसरोवर पोखरे के किनारे घेराबंदी की। इसी दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मिले बैग की तलाशी क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा की मौजूदगी में ली गई। तलाशी के दौरान 2 पैकेट में 1.120 किलोग्राम अवैध हेरोइन तथा 1000 रुपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सीताराम भील (उम्र 24 वर्ष), पुत्र स्व. देवीलाल भील, निवासी गुजरोकि मोवरन थाना जावदा, जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) है। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह राजस्थान से किसी अज्ञात व्यक्ति के कहने पर यह हेरोइन लेकर चंदौली आया था और यहां इसे किसी अन्य व्यक्ति को सौंपने वाला था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
कोतवाली में मुक़दमा अपराध संख्या - 423/25 को धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार (चौकी प्रभारी रेलवे कॉलोनी), उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी (चौकी प्रभारी कस्बा), उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला (चौकी प्रभारी जलीलपुर), हेड कांस्टेबल भूपेश कुमार, विवेकानंद बघेल एवं कांस्टेबल बालकृष्ण यादव की प्रमुख भूमिका रही।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






