मुगलसराय कोतवाली इलाके में पकड़ा गया हेरोइन तस्कर शारदा प्रजापति, 500 ग्राम हेरोइन बरामद
मणिपुर से गाजीपुर आती है हेरोइन की खेप
हर चक्कर में मिलती है मोटी रकम
गाजीपुर जिले के 2 और लोगों के शामिल होने की खबर
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस के इलाके में सुभाष नगर पानी टंकी के पास से एसटीएफ की टीम ने एक अंतरजनपदीय हेरोइन तस्कर को दबोच कर एक बड़ा खुलासा किया और उसके पासे 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। एसटीएफ के द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद हेरोइन तस्कर ने इस पूरी तस्करी के खेल का खुलासा किया।
पकड़ा गया तस्कर मणिपुर से हेरोइन की खेप को लेकर गाजीपुर जाने के फिराक में था, लेकिन प्रदेश की एसटीएफ ने मिले इनपुट के आधार पर तस्कर को मुगलसराय कोतवाली इलाके में धर दबोचा। इसके बाद मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी के बाद जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एसटीएफ की टीम को हेरोइन तस्कर के संबंध में कुछ इनपुट मिला था। जिस पर एसटीएफ के निरीक्षक सत्यप्रकाश के नेतृत्व में टीम मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर पानी टंकी के पास पहुंचकर घेराबंदी कर दिया। इसी बीच टीम ने एक बैग लिए संदिग्ध युवक को जांच के लिए रोक लिया। जिसके बैग की तलाशी लेने पर 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
बताया गया कि एसटीएफ के द्वारा हिरासत में लिए गए युवक की शिनाख्त गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के ढढ़नी गांव के रहने वाले शारदा प्रजापति के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि उसके साथ उसके गांव के रहने वाले हाफिज हाशमी और मनोज पाल भी इस कारोबार में संलिप्त हैं और तस्करी का काम करते हैं।
शारदा प्रजापति ने बताया कि वह पिछले दिनों वह हाफिज हाशमी के साथ ट्रेन से नागालैंड के दीमापुर इलाके में गया था और फिर वहां से बस द्वारा मणिपुर के कानकोपी इलाके में चला गया। जहां हाफिज अपने किसी मि़त्र के साथ उसकी मुलाकात करवायी। यहीं पर हाफिज ने उसे एक बैग दिया और बताया कि इसमें हेरोइन है। इसे गाजीपुर के मनोज पाल को दे देना। उसके बाद हाफिज वहीं अपने मित्र के घर ही रूक गया।
शारदा प्रजापति ने बताया कि हेरोइन की एक खेप को पहुंचाने के बदले उसे प्रति चक्कर 40 हजार रुपए देने की बात कही गयी थी, जिसकी लालच में वह यह काम कर रहा था। पकड़े जाने के पहले तीन बार हेरोइन की खेप ला चुका है।
शारदा प्रजापति को दबोचने वाली एसटीएफ की टीम में निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, यशवंत सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार सिंह, नसीरूद्दीन, विनय कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*