नौगढ़ में तेज रफ्तार पिकअप ने ले ली हीरालाल की जान, परिवार में मचा कोहराम
नौगढ़ थाना क्षेत्र के मझगाई चट्टी पर शुक्रवार की सायं काल अज्ञात पिकअप चालक ने बाइक सवार हीरालाल को धक्का मारते हुए भाग निकला।
तेज रफ्तार पिकअप ने ले ली हीरालाल की जान
परिवार में मचा कोहराम
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में मझगांई गांव की चट्टी पर शुक्रवार की सायं काल हीरालाल (50) साल चुन्ना सुरती लेकर बाइक से बस्ती की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उसे धक्का मार दिया और वह सड़क पर ही गिरकर तड़पने लगा। हादसे में हीरालाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें कि हीरालाल के हादसे में मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान आसपास के लोगों के जुटने से पूर्व ही पिकप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और परिजनों को सूचना दिया।
थाना प्रभारी राजेश सरोज ने बताया कि हीरालाल पुत्र भगौती मझगाई का रहने वाला है। वह चट्टी से बाइक पर बैठकर अपने घर जा रहा था, तेज रफ्तार पिकअप के धक्का लगने से मौत हो गई है। मुखबिर की मदद से आरोपी चालक और वाहन को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*