जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हुक्काबार में छेड़खानी के बाद मारपीट, चार लोगों को हिरासत में लेते ही हो गया समझौता, पुलिस ने कराया मामला रफा-दफा

चंदौली जिले के जलीलपुर चौकी क्षेत्र के रेलवे लाइन के पास स्थित एक रेस्तरां में रविवार शाम छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।
 

रेस्तरां की आड़ में हुक्काबार

गुप्त केबिनों में हुक्का के साथ परोसी जाती है शराब

नशे में धुत युवकों के बीच मारपीट

पुलिस ने चार को पकड़ा

दोनों पक्षों में समझौते के बाद मामला रफा-दफा

चंदौली जिले के जलीलपुर चौकी क्षेत्र के रेलवे लाइन के पास स्थित एक रेस्तरां में रविवार शाम छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर मुगलसराय थाने भेज दिया। हालांकि, देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया।

स्थानीय लोगो की मानें तो रेलवे लाइन के पास रेस्तरां के आड़ में हुक्काबार संचालित किया जाता है और अंधेरे व गुप्त केबिन में शराब भी पिलाई जाती हैं, जहां 15 से 30 वर्ष के युवा बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। यहां पुरुष व महिला मित्रों के साथ बैठकर हुक्का पीने का आनंद लिया जाता है, लेकिन इसके साथ ही शराब भी परोसी जाती है। जिसके लिए संचालक द्वारा अच्छी खासी मोटी रकम ली जाती है। 

आपको बता दें कि रविवार शाम भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब कुछ युवक-युवतियां हुक्का पी रहे थे। इसी दौरान वहीं मौजूद नशे में धुत कुछ मनचलों ने उन पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। जब इसका विरोध किया गया, तो मामला गालीगलौज और हाथापाई तक पहुंच गया। इसके बाद मनचलों ने पास के भोजपुर गांव से कुछ और युवकों को बुला लिया, जिससे झगड़ा और बढ़ गया।

फ्लेवर की आड़ में परोसा जा रहा निकोटीन 

सूत्रों के अनुसार, हुक्काबार में अवैध रूप से केविन बनाकर हुक्का पिलाने का गोरखधंधा चल रहा है। फ्लेवर के नाम पर युवाओं को निकोटीन दिया जाता है, जिससे नशे की लत बढ़ती है। हुक्के के एक कस के बाद युवाओं में जोश भर जाता है, जो कई बार हिंसा व झगड़े का कारण बनता है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। पड़ाव चौराहे से मात्र दो से तीन सौ मीटर की दूरी पर ये हुक्काबार खुलेआम संचालित हैं। इसके बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध हुक्काबार और शराब पीने पिलाने के अड्डों पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके और इस तरह की हिंसक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub