जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर में घुसकर युवती से कर रहा था छेड़खानी, विरोध करने पर पति और ससुर पर कुल्हाड़ी से हमला

मनबढ़ युवक थोड़ी ही देर बाद अपने कुछ साथियों और  परिवार के रामलाल, गोविंद और मंजू के साथ दरवाजे पर कुल्हाड़ी और लाठी लेकर पहुंचा और उसके पति और ससुर पर हमला बोल दिया।
 

चकरघट्टा थाना क्षेत्र के नौबादी गांव की घटना

आरोपी ने पति व ससुर के सिर पर मारी कुल्हाड़ी

दोनों का फट गया है सिर

अस्पताल में चल रहा है इलाज

चंदौली जिले के नौगढ़ थाने चकरघट्टा थाना क्षेत्र के देवदत्तपुर गांव के एक घर में  घुसकर युवती से छेड़खानी व विरोध करने पर कुल्हाड़ी से मारकर सिर फोड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोपहर बाद युवती और उसके पति तथा ससुर को सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया।‌ उधर  पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने दबंग के खिलाफ छेड़खानी गंभीर रूप से मारपीट करने व धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के नौबादी गांव में बंधुराम के घर में गांव का ही मनबढ़ युवक विनोद उसकी बहू सुनीता के साथ छेड़खानी की नियत से घर में घुस गया और भद्दी-भद्दी बात कहने लगा। कहां की आज मौका है, कई दिनों से यह ध्यान नहीं दे रही है, इसके बाद दबंग उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब युवती सीखने चिल्लाने लगी तो उसका पति आ गया और दबंग को पकड़ लिया। वह किसी तरह धमकी देते हुए उसके चंगुल से भाग खड़ा हुआ।


मनबढ़ युवक थोड़ी ही देर बाद अपने कुछ साथियों और  परिवार के रामलाल, गोविंद और मंजू के साथ दरवाजे पर कुल्हाड़ी और लाठी लेकर पहुंचा और उसके पति और ससुर पर हमला बोल दिया। कुल्हाड़ी के वार से बाप बेटे और उसकी पत्नी वहीं पर लहुलुहान होकर गिर पड़े।‌ शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लोगों को इकट्ठा हुआ देख आरोपी भाग खड़े हुए। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।  


चकरघट्टा थाना पुलिस मौके पहुंच गई और तीनों को सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया। डॉ अजीत सिंह ने सुनीता के कमर, पेट और हाथ में गंभीर चोट लगने और चंद्रमा का सर बुरी तरह फटने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव होने पर हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*