कुएं से पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, चले लाठी-डंडे, पति-पत्नी का सिर फटा
चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लक्षिमनपुर गांव की घटना
डायल 112 पुलिस की मदद से भेजा गया अस्पताल
दोनों की हालत गंभीर देख किया गया रेफर
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लक्षिमनपुर गांव कुएं से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में पति- पत्नी को बुरी तरह मारा-पीटा। उन्होंने बच्चों को भी नहीं छोड़ा। दबंगों की पिटाई से पति-पत्नी का सर फट गया। हांथ में फैक्चर हो गया। डायल 112 पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दम्पत्ति की हालत गंभीर होने पर जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के लक्षिमनपुर गांव में शुक्रवार को दोपहर में अब्दुल हमीद (45) पुत्र यूनुस घर से बाल्टी डोरी लेकर कुएं पर पानी भरने गया था। इस बीच वहां पहले से मौजूद अब्दुल हसन, जमीला और इम्तियाज से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। देखते -देखते बात इतनी आगे बढ़ गई की एक पक्ष के लोग घर से लाठी-डंडे ले आए और मारने लगे। सर पर लाठी डंडे की मार से चीखता चिल्लाता हुआ अब्दुल हमीद वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसकी चीख-पुकार सुनकर बचाव में आई पत्नी ताजरुन (41) को भी मारा पीटा गया। इतना ही नहीं अब्दुल की 10 साल की बेटी अफसाना और 8 साल के बेटे अल्ताफ को भी लाठी-डंडे से मारपीट घायल कर दिया। इस दौरान बस्ती के लोगों की भीड़ देख हमलावर भाग खड़े हुए। किसी ने मोबाइल से घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी।
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चोटिल दंपत्ति और उनके रोते बिलखते बच्चों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान दंपत्ति की हालत गंभीर होने पर समुचित इलाज के लिए जिला हास्पिटल लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*