जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दहेज के लिए बीवी की कर दी थी हत्या, हत्यारे पति को सैयदराजा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सैयदराजा पुलिस द्वारा दहेज हेतु हत्या कारित करने वाले वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसको मुखबिर खास की सूचना पर दुधारी पुलिया से गिरफ्तार किया करके जेल भेज दिया है।  
 

चंदौली जिले के थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा दहेज हेतु हत्या कारित करने वाले वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसको मुखबिर खास की सूचना पर दुधारी पुलिया से गिरफ्तार किया करके जेल भेज दिया है।  


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्र के कुशल निर्देशन में थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में दहेज हेतु पत्नी की हत्या कर देने वाले वाँछित अभियुक्त नन्दन कुमार पुत्र श्यामनरायण निवासी ग्राम देवकली पोस्ट कमालपुर थाना धीना को उप निरीक्षक उदयभान यादव मय हमराहीयान द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दुधारी पुलिया से गिरफ्तार किया गया।  

आपको बता दें कि अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैयदराजा में मुकदमा अपराध संख्या 58/2024 धारा 304(बी) भारतीय दंड विधान व 3 / 4 डी.पी. एक्ट का अभियोग पंजीकृत है, गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र, उप निरीक्षक उदयभान यादव, कांस्टेबल विवेक तिवारी सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*