जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पत्नी बबिता की हत्या करके पति ने फेंकी थी लाश, पिता ने कपड़े से की पहचान तो खुला राज

कई दिनों के बाद बबिता के पिता धानापुर थाना के नेगुरा निवासी बैजनाथ राम की तहरीर पर रविवार की रात पुलिस ने पति चन्द्रशेखर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है। वहीं मुक़दमा दर्ज होते ही चन्द्रशेखर गांव छोड़कर फ़रार हो गया है।
 

हत्या का मामला दर्ज होते ही फरार हो गया है पति

सोगाई गांव निवासी चंद्रशेखर की तलाश में जुटी है पुलिस


चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के सोगाई गांव में पिछले दिनों मिले नर कंकाल के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि यह शव सोगाई गांव निवासी चंद्रशेखर की पत्नी बबीता देवी का था, जिसे उसके पति ने हत्या करके ठिकाने लगा दिया था। पिता के द्वारा कपड़ों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

  चंदौली जिले की हर छोटी–बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए Chandauli Samachar का नया एंड्रॉएड ऐप। 👇👇👇👇👇👇👇 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.akps.chandauli_samachar

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को सोगाई नहर में फेंक दिया था। शव सड़ कर कंकाल बन गया और बहते हुए पास के सटे नाले में पहुंच गया था।
कई दिनों के बाद बबिता के पिता धानापुर थाना के नेगुरा निवासी बैजनाथ राम की तहरीर पर रविवार की रात पुलिस ने पति चन्द्रशेखर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है। वहीं मुक़दमा दर्ज होते ही चन्द्रशेखर गांव छोड़कर फ़रार हो गया है।

husband killed wife

सैयदराजा कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोगई गांव निवासी चन्द्रशेखर की शादी धानापुर के नेगुरा निवासी बबिता से हुई थी ।दहेज को लेकर ससुराल वाले बबिता का उत्पीड़न कर रहे थे। इस संबंध में वर्ष 2021 में बबिता ने अपने पति चन्द्रशेखर के ख़िलाफ़ दहेज उत्पीडन का मुक़दमा दर्ज कराया था। बाद में इसी वर्ष दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। बबिता पूर्व की तरह ससुराल आकर रहने लगी थी। इधर चन्द्रशेखर ने मौका पाकर पिछले दिनों अपनी पत्नी बबिता की हत्या कर लाश को गांव के बाहर नहर में फेंक दिया। 17 अगस्त को सड़ी गली लाश नहर से सटे नाले में पहुंच गई।

इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी जांच पड़ताल व पहचान की कार्रवाई कर रही थी। इधर मायका पक्ष को बबिता के बारे में कोई अता-पता नहीं चल रहा था। ससुराल के द्वारा बबिता के बारे में पूछने पर चन्द्रशेखर लगातार टाल मटोल कर रहा था। इससे बबिता के पिता बैजनाथ राम परेशान थे। इसी बीच नहर में सड़ी गली लाश मिलने की सूचना पर बैजनाथ राम सैयदराजा थाना पर पहुंचे तो। यहां कपड़े से शव की शिनाख्त की। बैजनाथ राम ने चन्द्रशेखर के ख़िलाफ़ बबिता की हत्या करने और शव ग़ायब करने की तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने चन्द्रशेखर के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मामले में कोतवाल संतोष सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर हत्यारोपी पति चंद्रशेखर के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है और तभी से वह फरार है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*