पत्नी के अपहरण की झूठी सूचना देने वाले पति को हो गई जेल
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गांव में गुरूवार की देर रात पति ने पत्नी के अपहरण होने की झूठी सूचना पुलिस को दी। इसकी जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छानबीन की। इस दौरान पता चला कि पति पत्नी में विवाद होने पर पति ने झूठी सूचना दी थी। पुलिस आरोपित पति के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दी।
गौसपुर निवासी अनिश कुमार की शादी आवाजापुर निवासनी अंजू से हुई है। गुरूवार को पति पत्नी के बीच विवाद होने पर भाई बृजेश अपने फूफा को लेकर बहन के घर पहुंचा था। वही बहन को लेकर साइकिल से घर जाने लगा। इसी बीच पति ने पत्नी का अपहरण कर ले जाने की सूचना सौ नम्बर पर दे दी गई।
आनन फानन में पहुंची कोतवाली पुलिस ने पत्नी और भाई सहित रिश्तेदार को लेकर कोतवाली पहुंची। इस दौरान पति पत्नी का विवाद सामने आया। कोतवाल रहमतुल्ला खां ने बताया की पति और पत्नी के बीच आपस में विवाद हो गया था। इस दौरान पति पत्नी के अपहरण होनेकी सूचना दी गई। अपहरण की झूठी सूचना देने पर पति को जेल भेज दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*