जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में बाइक हादसा, पति-‌पत्नी पहुंचे BHU ट्रामा सेंटर

नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव में दो बाइक सवारों की टक्कर में अमदहां चरनपुर निवासी कन्हैया और उसकी पत्नी साधना 28 गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
 

नौगढ़ में बाइक हादसा

पति-‌पत्नी पहुंचे BHU ट्रामा सेंटर
 

नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव में दो बाइक सवारों की टक्कर में अमदहां चरनपुर निवासी कन्हैया और उसकी पत्नी साधना 28 गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मरहम पट्टी के बाद स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।


चंदौली जिले में नौगढ़ थाना क्षेत्र के गोलाबाद गांव के निकट  दोपहर में दो बाइकों  की सीधी टक्कर के दौरान  पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे एडवोकेट जिलाजित सिंह यादव ने जख्मी पति- पत्नी को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

Husband wife bike accident.

बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमदहां- चरनपुर निवासी कन्हैया अपनी पत्नी साधना को बाइक पर बैठाकर सुबह  चकिया गया हुआ था। दोपहर बाद लौवारी कला मार्ग से वापस घर लौटने के दौरान गोलाबाद गांव के निकट उनकी बाइक में सामने से आ रही  तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक बाइक समेत निकल भागने में सफल रहा। 


 लौवारी कला मार्ग पर हुई घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए तथा जख्मी पति- पत्नी को इलाज के लिए एंबुलेंस पर लादकर सीएससी नौगढ़ में पहुंचाया। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार साधना के सिर में और कन्हैया के गर्दन पर  गंभीर चोट लगी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*