इसे कहते हैं दो जिस्म एक जान, पत्नी की मौत के सदमे में पति ने भी तोड़ा दम
72 साल की उमर में भी पत्नी की सेवा और इलाज में नहीं रखी कोई कमी
दम तोड़ते ही श्यामलाल की भी निकल गयी जान
बताते चलें कि भरछा गांव निवासी 72 वर्षीय श्यामलाल राम की 70 वर्षीया पत्नी दासी देवी काफी दिनों से लकवा से ग्रसित थी। जिसकी सेवा श्यामलाल खुद ही करते थे। रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे दासी देवी की हालत गम्भीर हो गई। इलाज के लिए श्यामलाल कहीं ले जाने की तैयारी में ही थे कि दासी की मौत उनके सामने ही हो गई। पत्नी की मौत से श्यामलाल काफी आहत हो गए। उस समय घर पर उनका इकलौता पुत्र अजय भी नहीं था। जो किसी रिश्तेदार के यहां गया था। इधर श्यामलाल मौत का समाचार रिश्तेदारों को देने के लिए फोन कर रहे थे। इसीबीच बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन डॉक्टर को बुलाकर उनके इलाज के लिए लाए। लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।
आप को बता दें कि परिजनों ने एक साथ दम्पति का दाह संस्कार कर दिया। दोनों की एक साथ मौत होने को लेकर क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*