जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देसी तमंचा और 315 बोर के कारतूस के साथ पकड़ा गया मोहम्मद इब्राहिम

 मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात में बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल दुल्हीपुर के सामने एक व्यक्ति को देसी तमंचा और 315 बोर के कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
 

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने रात में दबोचा

 बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल दुल्हीपुर के पास गिरफ्तार

 हसनपुर गांव का रहने वाला है आरोपी

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल दुल्हीपुर के पास से देसी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

 मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात में बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल दुल्हीपुर के सामने एक व्यक्ति को देसी तमंचा और 315 बोर के कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया व्यक्ति मोहम्मद इब्राहिम पुत्र रमजान है। यह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर गांव का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 21 साल बताई जा रही है।

 315 बोर के देसी तमंचा और 315 बोर के कारतूस के साथ पकड़े जाने पर इसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय तथा उप निरीक्षक नसीमुद्दीन और निरीक्षक आफताब अहमद के साथ हेड कांस्टेबल विजय कुमार और फरहान आलम शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*