मुख्यमंत्री के खिलाफ गलत भाषा बोलकर फंस गया चंद्रजीत यादव, अब जाएगा जेल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ गलत टिप्पणी
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
चकिया पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया टीम की तत्परता से मुख्यमंत्री जी के विरुद्ध फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी व धार्मिक उन्माद व आपत्तिजनक पोस्टों के माध्यम से धर्म समुदाय के बीच विद्वेष व अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाप्रभारी अतुल कुमार थाना चकिया को सोशल उपलब्ध करायी गयी कि दिनांक 19.08.2024 को एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक (सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म) के माध्यम से उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से सम्बंधित पोस्ट प्रसारित किया गया है।
जिस पर थानाध्यक्ष चकिया द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-147/2024 धारा -197(1)d, 353(1), (बी एन एस) व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत करते हुए आरोपी चंद्रजीत यादव पुत्र यदुनन्दन यादव उर्फ जिद्दू चंदू यादव निवासी फिरोजपुर पचफेड़िया, चकिया, चंदौली को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*