जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में अवैध गांजा तस्करी का पर्दाफाश, 5 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के साथ उपनिरीक्षक अनिल यादव, कांस्टेबल प्रवेश सिंह तथा RPF टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल छोटेलाल यादव और प्रिंस कुमार शामिल रहे।
 

अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त कार्रवाई

जौनपुर जिले का रहने वाला है गांजा तस्कर शुभम तिवारी

ओडिशा के भुवनेश्वर से खरीदकर लाता है गांजा

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त टीम ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5.280 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार रात 30 जून 2025 को लगभग पौने दस बजे लोको कॉलोनी जीटीआर ब्रिज के पास की गई। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 50 हजार बताई जा रही है।

गिरफ्तार युवक की पहचान शुभम तिवारी (उम्र 26 वर्ष), पुत्र हौसिला प्रसाद तिवारी, निवासी ग्राम परसथ, थाना मड़ियाहूं, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक पिठ्ठू बैग बरामद हुआ, जिसमें 5.280 किलोग्राम अवैध गांजा रखा गया था।

इस कार्रवाई का नेतृत्व अलीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र की टीम और आरपीएफ टीम द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली। पूरे अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार द्वारा की गई।

पूछताछ में अभियुक्त ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह यह गांजा ओडिशा के भुवनेश्वर से खरीदता है और मिर्जापुर में ले जाकर बेचता है, जिससे उसे एक बार में ₹8,000 से ₹10,000 तक का मुनाफा होता है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 260/21, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के साथ उपनिरीक्षक अनिल यादव, कांस्टेबल प्रवेश सिंह तथा RPF टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल छोटेलाल यादव और प्रिंस कुमार शामिल रहे।

यह कार्रवाई नशे के कारोबार के विरुद्ध जिले में पुलिस की सख्त सक्रियता को दर्शाती है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी है और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*