जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूपी बिहार बॉर्डर पर एक ट्रक शराब बरामद, बिहार जा रही थी शराब

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैयदराजा पुलिस ने ट्रक संख्या यूपी 21 बीएन 3441 को कब्जे में लेकर थाने पर ले आयी है और उसमें लदी शराब के बारे में विस्तार से जानकारी एकत्रित करते हुए जांच पड़ताल कर रही है।
 

सैयदराजा पुलिस ने दी नीतीश सरकार को बड़ी राहत

 पकड़ ली एक ट्रक लदी अवैध शराब

 कई विभागों की टीम कर रही है कार्रवाई

चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान नेशनल हाईवे-2 पर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस की टीम ने संबंधित विभाग के अफसरों को सूचित करके मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

 बताया जा रहा है कि सैयदराजा पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान नेशनल हाइवे पर एक संदिग्ध ट्रक आती हुयी दिखाई दी, जिससे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। जब पुलिस ने पास जाकर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब लदी पायी गयी है, जो बिहार में तस्करी के लिए जा रही थी।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सैयदराजा पुलिस ने ट्रक संख्या यूपी 21 बीएन 3441 को कब्जे में लेकर थाने पर ले आयी है और उसमें लदी शराब के बारे में विस्तार से जानकारी एकत्रित करते हुए जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि अवैध शराब भरी गाड़ी बिहार की तरफ जा रही थी।

Illegal wine in Truck

 मौके पर सैयदराजा पुलिस ने आबकारी विभाग तथा सेल टैक्स की टीम के लोग भी मौजूद थे। इन विभागों से भी मामला जुड़ा होने के कारण इनके द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 बिहार में शराब बंदी होने के कारण अवैध तरीके से शराब का कारोबार फलफूल रहा है और अक्सर गाड़ियों में लदकर चोरी चुपके शराब की तस्करी हो रही है। यह बरामदगी इसी अवैध शराब तस्करी का नमूना है। अभी इसकी विधिक कार्यवाही पुलिस व अन्य विभागों द्वारा की जा रही है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि उसमें कुल कितनी मात्रा में शराब लदी है और कहां से कहां जा रही थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*