टेंपो के धक्के से घायल शमशाद की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुई मौत, माहौल हुआ गमगीन
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत सिकंदरपुर गांव निवासी शमशाद अंसारी 16 वर्ष की गुरुवार को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
टेंपो के धक्के से घायल शमशाद
इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुई मौत
माहौल हुआ गमगीन
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत सिकंदरपुर गांव निवासी शमशाद अंसारी 16 वर्ष की गुरुवार को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
आपको बता दें कि सिकंदरपुर कस्बा के पयंबर अंसारी का पुत्र शमशाद मंगलवार की शाम टेंपो से धक्का लग जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज हेतु उसे चकिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। वहीं ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान आज शमशाद की मौत हो गयी।
शमशाद के मौत की खबर मिलते ही सिकंदरपुर कस्बे का माहौल गमगीन हो गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरी तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता ने शमशाद की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*