जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर, कैमूर का रहने वाला है आलमी नवाज

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आलमी नवाज पुत्र शाहनवाज, निवासी पुसौली गोली साईं मंदिर के पास, कुदरा, जिला कैमूर (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 12 बोर का देसी तमंचा बरामद किया।
 

GRP मझवार व DDU पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता

आलमी नवाज बिहार से लाकर असलहे करता है सप्लाई

रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए चल रहा है जीआरपी का अभियान

चंदौली: आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी चंदौली मझवार की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर को गिरफ्तार कर एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल कर दिया गया है। यह कार्रवाई 28 जून 2025 को सैयदराजा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो/तीन पर की गई, जब पुलिस टीम हावड़ा की ओर जाने वाली एक ट्रेन की तलाशी ले रही थी।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आलमी नवाज पुत्र शाहनवाज, निवासी पुसौली गोली साईं मंदिर के पास, कुदरा, जिला कैमूर (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 12 बोर का देसी तमंचा बरामद किया। इस पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा संख्या 0205/25 दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

इस संयुक्त अभियान का संचालन डीडीयू जीआरपी प्रभारी और आरपीएफ पोस्ट मानसनगर प्रभारी के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान टीम में जीआरपी मझवार के उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक राजेश कुमार चन्द्र (आरपीएफ मानसनगर), एएसआई सतीश कुमार सिंह (डीडीयू नगर), हेड कांस्टेबल रामकेश मीणा, कांस्टेबल बृजेश चौहान, संदीप यादव और चंदन कुमार राय शामिल थे।

पूछताछ के दौरान आलमी नवाज ने पुलिस के समक्ष यह स्वीकार किया कि वह लंबे समय से असलहा तस्करी में संलिप्त है और कई बार अन्य राज्यों में भी हथियारों की आपूर्ति कर चुका है। पुलिस अब तस्कर के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जिससे इसके अन्य साथियों और ग्राहकों का भी खुलासा हो सके।

यह कार्रवाई अपर पुलिस निदेशक रेलवे प्रयागराज श्री प्रकाश डी., उपमहानिरीक्षक अनुभव, और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशांत वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे त्योहारी विशेष सुरक्षा अभियान का हिस्सा थी। इसका मकसद रेल यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और रेल मार्गों पर असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण बनाना है।

इस गिरफ्तारी से न केवल एक खतरनाक तस्कर को पकड़ा गया, बल्कि त्योहारों से पहले किसी बड़ी वारदात की संभावना भी समाप्त हुई है। इस सफलता ने रेल यात्रियों के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है।

रेलवे प्रशासन ने आम जनता और यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*