गैंग के लोगों के साथ मिलकर करता था चोरी, मुगलसराय पुलिस ने इरफान को दबोचा

मुगलसराय पुलिस की बड़ी सफलता
चोरी के इन्वर्टर-बैटरी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
बनारस से आकर करता था चोरी
चंदौली जनपद चंदौली में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुगलसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना मुगलसराय पुलिस टीम ने चोरी के एक इन्वर्टर और एक बैटरी (तेज ल्यूमिनिस) के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशों और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (IPS) व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में की गई।

मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम वीआईपी चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 339/25 धारा 331(4)/317(2)/305(a) BNS के तहत दर्ज चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त मानसरोवर पोखरे की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को घेराबंदी कर पकड़ लिया।

बरामदगी और पूछताछ में खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी का एक इन्वर्टर और एक बैटरी बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने एक सहयोगी के साथ 25 जून 2025 को प्लांट डिपो गोबरिया स्थित एक घर में चोरी की थी। चोरी में सोने-चांदी के गहने और एक कोट-पैंट भी शामिल थे, जिनमें से गहने उसके सहयोगी के पास हैं। अभियुक्त इन्वर्टर और बैटरी को बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इरफान अंसारी है और वह आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। फिलहाल वह लंका थाना इलाके के पाण्डेय महल, साकेत नगर, नरिया में रह रहा था। इसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 339/2025, धारा-331(4)/317(2)/305(a) BNS, थाना मुगलसराय में दर्ज था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, रेलवे कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार यादव
कानूनी कार्रवाई जारी
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना मुगलसराय में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस अब अभियुक्त के सहयोगी की तलाश में जुट गई है और चोरी के अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस की तत्परता से बढ़ा जनविश्वास
इस कार्रवाई से न केवल चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है, बल्कि पुलिस की तत्परता और सजगता ने आम जनता में सुरक्षा का भरोसा भी मजबूत किया है। जनपद चंदौली पुलिस की यह सफलता अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि कानून से बचना आसान नहीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*