कई दिनों से लापता इरफान हाशमी की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के मैढ़ी गांव निवासी 28 वर्षीय मजदूर इरफान हाशमी का शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला। युवक सप्ताहभर से घर से लापता था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार शव काफी सड़ गया था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पस्ट हो जाएगा। वही घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह का आशंंका व्यक्त की जा रही है।
मैढ़ी निवासी इरफान की शादी पांच साल पूर्व वाराणसी निवासनी सोनी से हुआ था। इससे तीन साल का बच्चा भी है। परिजनों के अनुसार इरफान नशे का आदी था। इससे आये दिन पत्नी से झगड़ा होता रहता था। इससे क्षुब्ध होकर पत्नी मायका में रहती थी। भाई मोहम्मद असलम हाशमी ने बताया कि सप्ताहभर पूर्व घर से गायब हो गया। इसके पूर्व भी कई बार घर से जा चुका था। लेकिन शुक्रवार की दोपहर उसका शव कर्मनाश नदी में मिला।
चौकी प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। परिजनों ने किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। प्रथम दृष्टया तीन चार दिन पूर्व मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*