जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धीना इलाके से आस्था इंटरनेट जन सेवा केंद्र का मालिक अरेस्ट, ई-टिकट बेंचने का आरोप

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र में स्थित आस्था इंटरनेट सेवा केंद्र पर छापेमारी की गई।
 

छापेमारी के बाद आरपीएफ की टीम ने दबोचा

लैपटॉप-प्रिंटर-कीबोर्ड-माउस भी जब्त

8 टिकट भी हुए हैं बरामद

 चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके में आस्था इंटरनेट जन सेवा केंद्र चलाने वाले एक युवक को आरपीएफ की टीम ने दबोच लिया है और उसके पास से अवैध ई टिकट भी बरामद किया है। साथ ही साथ उसके लैपटॉप, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस तथा नगदी को जब्त करते हुए जन सेवा केंद्र के संचालक को जेल भेज दिया है।

 

 रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक बाल गंगाधर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र में स्थित आस्था इंटरनेट सेवा केंद्र पर छापेमारी की गई। इस दौरान वहां से लैपटॉप को चेक करने पर टिकट बरामद हुए 8 टिकटों के आधार पर कार्रवाई की गयी है। बरामद किए गए टिकटों के मूल्य 5244 रुपए बताए जा रहे हैं। 

 

पुलिस में जन सेवा केंद्र के संचालक का लैपटॉप, प्रिंटर, कीबोर्ड, मोबाइल को कब्जे में लेकर केंद्र का संचालन करने वाले रामनिवास यादव पुत्र गांधी यादव को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर बताया कि पर्सनल यूजर आईडी का उपयोग करके वह टिकट बनाकर यात्रियों से अधिक पैसे लेता था। यह प्रत्येक टिकट पर 100 से लेकर 200 रुपए की अधिक की वसूली करता रहता था। वह टिकटों को जरूरतमंद यात्रियों को बेंचता रहता था।

 इसी शिकायत पर रेल अधिनियम की धारा 144 के तहत उसे गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। इस को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजीव कुमार, पीके सिंह, सुमेश केशरी, आरके पांडेय समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*