जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में रिठीया गांव के जन्मेजय को कार ने मारी टक्कर, जिला हॉस्पिटल रेफर

 


चंदौली जिले के कस्बा नौगढ़ में भारतीय स्टेट बैंक के पास साइकिल के साथ खड़े जन्मेजय को रविवार की दोपहर कार चालक ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक कार को तेज गति से चलाते हुए भाग खड़ा हुआ। 

आपको बता दें कि रिठिया गांव निवासी जन्मेजय (12) पुत्र कन्हैया साइकिल से अपनी बहन को लेने हेतु कस्बा नौगढ़ आया हुआ था, भारतीय स्टेट बैंक के बगल में स्थित किराने की दुकान के पास खड़ा होकर वह  इंतजार कर रहा था कि, अचानक तीव्र गति से आ रही अनियंत्रित कार ने साइकिल को टक्कर मार दिया।


कार बालक जन्मेजय को रौंदते हुए भाग गया। इस दौरान साइकिल का दोनों पहिया ध्वस्त हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*