जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मोबाइल पर गेम खेल रहे जीतू की ट्रेन से कटकर मौत, जाने कैसे चली गयी जान

 

                                                                                       

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली के पीथापुर गांव के पास एक 14 साल के किशोर की शनिवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह रेलवे ट्रैक के किनारे बैठकर मोबाइल पर पबजी गेम खेला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा पूरे परिवार के लोग उसे रात भर खोजते रहे। 

बताया जा रहा है कि पीथापुर गांव के रहने वाले गब्बर गोड़ के 14 साल का बेटा जीतू गोड़ अपने दोस्तों के साथ शनिवार की शाम टहलने के लिए घर से बाहर निकला था। अन्य साथी शौच करने के लिए उससे दूर चले गए तो वह रेलवे ट्रैक के पास बैठकर मोबाइल गेम खेलने लगा। मोबाइल पर पबजी गेम खेलते खेलते हैं वह इस कदर तल्लीन हो गया कि उसे ट्रेन आने का जरा भी आभास नहीं हुआ। ट्रेन की चपेट में आने से तत्काल की मौत हो गई।

Jeetu Gand Died

उसके साथियों का कहना था कि जब वे लौटकर आए तो जीतू वहां नहीं दिखाई दिया तो उसके दोस्तों ने समझा कि जीतू अपने घर वापस लौट गया है। उधर जीतू के परिवार के लोग पूरी रात उसके आने का इंतजार करते रहे और आसपास में उसका पता लगाते रहे लेकिन वह रात भर घर नहीं लौटा।

सुबह उसके परिजन परेशान हो गए। तो वहीं गांव के कुछ ग्रामीण रेलवे ट्रैक के किनारे जब एक किशोर की लाश देखी तो गांव में सूचना फैल गई। बाद में जब परिजनों ने जाकर पास में देखा तो उसकी पहचान जीतू गोड़ के रूप में की गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*