जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एकौनी गांव में मकान में चोरी, लाखों रुपए के जेवरात गायब

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में बीती रात एक मकान में घुसकर चोर नगदी सहित पांच लाख रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना अलीनगर थाने पर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
 
 

एकौनी गांव में बीती रात एक मकान में चोरी 

पांच लाख रुपए के आभूषण चोरी

पुलिस मामले कर रही जांच पड़ताल

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के एकौनी गांव में बीती रात एक मकान में घुसकर चोर नगदी सहित पांच लाख रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए। भुक्तभोगी ने इसकी सूचना अलीनगर थाने पर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
 

Jewelery theft

बताते चलें कि एकौनी गांव निवासी जयसिंह का मकान गांव में है। रविवार की रात परिवार के सभी लोग कमरों में खाना खाने के बाद सो गए। देर रात किसी समय चोर मकान के पीछे से छत पर चढ़ कर सीढ़ी के रास्ते घर में घुस गए। जिन कमरों में लोग थे उनका दरवाजा बाहर से बंद कर दिए। वही एक कमरे के दरवाजे की कुंडी को तोड़कर कमरे में रखी आलमारी, बक्शा व अटैची तोड़कर उसमें रखे सामान बैग में भरकर साथ लेकर चले गए।

Jewelery theft

भुक्तभोगी को इसकी सूचना सुबह करीब चार बजे हुई। जब उन्होंने देखा तो घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। वही आलमारी, बक्शा व अटैची खुली हुई थी। साथ ही उसमें रखे सामान गायब थे। घर से करीब 200 मीटर दूर सिवान में कुछ सामान बिखरा पड़ा हुआ था। 

Jewelery theft


भुक्तभोगी के अनुसार उसकी अटैची में डेढ़ लाख रुपए नगद व करीब चार लाख रुपए मूल्य के आभूषण थे। जिन्हें चोर साथ लेकर चले गए। भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी तत्काल डायल 112 पर दी। वही अलीनगर पुलिस को भी तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल में जुट गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*