कंदवा पुलिस ने गिरफ्तार किए दो गैर जमानती वारंट के वांछित, दोनों हैं सगे भाई
2019 से पुलिस को इनकी थी तलाश
लंबे समय से गिरफ्तार करने की कोशिश में थी पुलिस
चंदौली जिले के कंदवा थाना पुलिस ने वारंटियों व वांछितों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज ने मुखबिर की सूचना पर वारंटी शिवधर डोम और शंभू डोम को गिरफ्तार किया है। यह दोनों सगे भाई हैं और कंदवा थाने के अरंगी गांव के रहने वाले हैं। उनके ऊपर 2019 में मुकदमा दर्ज था और इनको लंबे समय से गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही थी।
कहा जा रहा है कि इन दोनों के खिलाफ न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, क्योंकि यह दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे। काफी मशक्कत के बाद आज भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, कांस्टेबल हिमांशु पासवान और रजत पांडे शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*