असलहा व कारतूस के साथ पकड़ा गया जितेंद्र, गौरी तिराहे से हुआ अरेस्ट
बबुरी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
तलाशी के दौरान 315 बोर का तमंचा बरामद
जिंदा कारतूस भी बरामद
चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस एक अभियुक्त का असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बबुरी थाने से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि यह आरोपी शहाबगंज थाना क्षेत्र के टीरों गांव का रहने वाला है।
जानकारी देते हुए बबुरी थाना पुलिस ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान उप निरीक्षक प्रमोद शुक्ला अपने कांस्टेबल सुमित तिवारी के साथ ग्रस्त पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर गौरी तिराहा के पास से अभियुक्त जितेंद्र पुत्र राम शगुन को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय जितेंद्र शहाबगंज थाना क्षेत्र के टीरों गांव का रहने वाला है। इसके पास से तलाशी के दौरान 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
इसको पकड़कर थाने लाया गया और इसके बाद इसके ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 82-2023 दर्ज करके आवश्यक धाराओं में जेल भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*