जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पति की डांट से नाराज विवाहिता कंचन ने लगा ली फांसी, फंदे पर झूलकर दे दी अपनी जान

 सूचना मिलते ही सीओ रघुराज, थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बंद दरवाजे को तोड़कर फांसी के फंदे पर लटके युवती के शव को बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

 
 

 चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बे का मामला

बर्थरा खुर्द के अमित चौहान से 4 साल पहले किया था प्रेम विवाह

रस्सी के सहारे गले में लगा लिया फांसी का फंदा

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में विवाहिता कंचन देवी 20 वर्ष ने शनिवार को दिन में 3 बजे फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।

kanchan devi suicide

 बताते चलें कि बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चांद थाना क्षेत्र के बसहां गांव निवासी महादेव चौहान की पुत्री कंचन चौहान ने चंदौली जिला के बर्थरा खुर्द गांव निवासी अमित चौहान से 4 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद से पति पत्नी दोनों सैदूपुर में मकान बनाकर रहते थे। इस दौरान विवाहिता ने एक पुत्र को भी जन्म दिया। आज दोपहर के वक्त अमित किसी कार्यवश कहीं गया था। इसी बीच घर में खेलते वक्त बेटे को चोट लग गया। 

kanchan devi suicide

घर आने पर अमित ने बेटे को चोट लगा देखा तो पत्नी कंचन को डांटा और दोनों में बहस हुई तो उसने पत्नी को दो-चार थप्पड़ पीट दिया। जिससे नाराज होकर पत्नी कंचन ने मोबाइल में गेम लगाकर बेटे को दे दिया और अपने पीछे कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद करके टीन सेट लगे पाइप में रस्सी के सहारे गले में फांसी का फंदा लगाकर झूल गई। काफी देर तक दरवाजा बंद रहा तो पति अमित दरवाजा को पीटकर खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं मिली तो वह बगल में ईंट के बीच के सुराग से देखा तो कंचन फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। जिस पर उसने डायल 112 नंबर को फोन कर सूचना दी।

kanchan devi suicide

 सूचना मिलते ही सीओ रघुराज, थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बंद दरवाजे को तोड़कर फांसी के फंदे पर लटके युवती के शव को बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

  थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि अभी तक मौके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं पड़ी है। हालांकि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*