चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक 20 वर्षीय युवक को असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
कंदवा थाने से मिली जानकारी के अनुसार कंदवा पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ककरैत नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान अजीत कुमार पुत्र स्वर्गीय गुलाब प्रसाद गोंड़ को गिरफ्तार किया है और इसके पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया अपराधी कंदवा थाने के जलालपुर गांव का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इससे पूछताछ के बाद थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए से जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राम भवन यादव, हेड कांस्टेबल विरेंदर कुमार और संतोष सिंह शामिल हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*