चंदौली जिले के कंदवा थाना पुलिस द्वारा गौ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान 3 गोवंश को बरामद किया गया साथ ही 2 गौ तस्करों की गिरफ्तारी की गई है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश चंद्र सरोज द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया तथा एक पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेत के रास्ते भागने में सफल रहा। दोनों पशु तस्करों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 93 2021 धारा 3/5ए/5बी/ 8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि अनूप चौबे उर्फ मोनू चौबे पुत्र राम लखन चौबे निवासी ग्राम हसेपुर सरैया थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ तथा गुलू पांडेय उर्फ बुल्लू पुत्र रामगोपाल उर्फ राम अकबाल पांडेय ग्राम महुरा थाना धीनाजनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है । इसके साथ ही एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा है। जिसका नाम बजरंगी पुत्र राम प्रकाश पांडेय ग्राम महुरा थाना धीना जनपद चंदौली है । इनके कब्जे से 3 गोवंश को बरामद किया गया है तथा मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामजी यादव, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल राहुल यादव सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*