जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कंदवा पुलिस ने धमकी देने वाले को असलहे के साथ पकड़ा, भेजा गया जेल

एक पक्ष में आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के राकेश यादव ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी की थी और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
 

कंदवा पुलिस ने राकेश यादव को भेजा जेल

छेड़खानी व धमकी देने के मामले में थी तलाश

  एक तमंचा और कारतूस भी हुआ है बरामद

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र में एक गांव के तिराहे के पास से पुलिस ने सोमवार को महिला के साथ छेड़खानी करने और उसे जान से करने के धमकी देने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गिरफ्तारी की तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस में आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

 कंदवा पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दो पक्षों में विवाद और मारपीट हुयी थी। इसी दौरान एक पक्ष में आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के राकेश यादव ने घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी की थी और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

 इस घटना के बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गयी। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि इसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।

 इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व मनोज कुमार पांडेय के साथ कांस्टेबल मनीष कुमार यादव शामिल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*