जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कन्दवा पुलिस को मिली कामयाबी, मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त गिरफ्तार, 90 सीसी अवैध देसी ब्लू लाइन शराब बरामद

मुखबीर की सूचना पर ग्राम मुड्डा तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक  बैग में कुल 90 शीशी ब्लू लाईम देशी शराब ( मात्रा 18 लीटर) के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
 

चंदौली जिले के थाना कन्दवा पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश से बिहार अवैध शराब की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को 90 शीशी अवैध देशी ब्लू लाईम शराब (मात्रा 18 लीटर)  के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कन्दवा  के नेतृत्व में अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में मुखबीर की सूचना पर ग्राम मुड्डा तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक  बैग में कुल 90 शीशी ब्लू लाईम देशी शराब ( मात्रा 18 लीटर) के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

Arrested wine smuggler

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त परमहंश सिंह पुत्र लालबिहारी यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम छाता थाना दूर्गावती जनपद कैमूर बिहार द्वारा यह बताया गया कि उक्त शराब को उत्तर प्रदेश से खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों में विक्रय कर लाभ अर्जित करता है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-36/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रविकान्त चौहान, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल जिलाजित सरोज, कांस्टेबल अजय कुमार वर्मा, कांस्टेबल लक्ष्मण कुमार सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*