जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, 35 पैकेट देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह शराब उत्तर प्रदेश के विभिन्न दुकानों से थोड़ा-थोड़ा करके खरीदता था और अपनी पान मसाला की दुकान में इकट्ठा करता था।
 

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कन्दवा पुलिस की कार्रवाई

रात के अंधेरे में पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर

शराब तस्कर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था माल
 

चंदौली जिले की कन्दवा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 पैकेट ब्लू लाइम देशी शराब (कुल 7 लीटर) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली, जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाकर आरोपी को धर दबोचा गया।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कन्दवा दयाराम गौतम के नेतृत्व में दिनांक 25.02.2025 को रात्रि 00.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम अदसड़ से ककरैत मार्ग पर चेकिंग के दौरान 35 पैकेट ब्लू लाईम देशी शराब प्रति पैकेट 200 ml (7 लीटर) के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

Arrested wine taskar

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रघुराम (39 वर्ष), निवासी टेल्हरा, थाना कन्दवा, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह शराब उत्तर प्रदेश के विभिन्न दुकानों से थोड़ा-थोड़ा करके खरीदता था और अपनी पान मसाला की दुकान में इकट्ठा करता था। जब पर्याप्त मात्रा में शराब इकट्ठी हो जाती थी, तो वह इसे बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचता था, जिससे उसे मोटा मुनाफा होता था।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-24/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस पूरी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश यादव व हेड कांस्टेबल सुमित कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*