कंदवा पुलिस ने पकड़े 3 पशु तस्कर, 2 जानवर व टाटा मैजिक भी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कंदवा पुलिस द्वारा तीन शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से दो राशि गोवंश को मुक्त कराया गया । इसके साथ ही एक अदद वाहन टाटा मैजिक बरामद की गई है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के द्वारा गठित टीम के सहयोग से मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तलाशपुर तिराहा के पास से वाहन टाटा मैजिक में कुल 2 गोवंश को क्रूरता पूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाते समय बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 48/20 21धारा 3/5ए/5b/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सूरज बिंद पुत्र गंगा बिंद निवासी ग्राम बकौडी थाना कंदवा जनपद चंदौली तथा सोनू अली उर्फ इमरान पुत्र अल्ताफ अली व रजनीश सिंह पुत्र दूधनाथ सिंह निवासी गढ़ ग्राम प्रधान भदाहूँ थाना धानापुर जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है । इनके द्वारा एक अदद टाटा मैजिक वाहन संख्या UP67T3821 से 2 गोवंश को वध हेतु बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। जिसे बरामद कर लिया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सहित उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल शिव कुमार यादव, रि० कांस्टेबल विजय नाथ यादव, रि० कांस्टेबल हिमांशु सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*