जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कंदवा पुलिस ने अक्षय कुमार को घर से धर दबोचा, कई दिनों से थी तलाश

 

चंदौली जिले के कंदवा इलाके में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक बार फिर एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि थाने के प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज द्वारा थाने में दर्ज एक मुकदमे में अपराधी अक्षय कुमार पुत्र रामपित को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक इलाके में चक्कर मोड़ कर रहे थे। तभी इनको एक वांछित अपराधी के घर में होने की जानकारी मिली इस पर कार्यवाही करते हुए अक्षय कुमार को दोपहर 12 बजे के आसपास के घर से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी। 

 बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार कंदवा थाना इलाके के महुंजी गांव का रहने वाला है। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज, के साथ कांस्टेबल अभयराज यादव और कांस्टेबल हिमांशु शामिल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*