जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कंदवा पुलिस ने पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, 18 जानवर भी बरामद

चंदौली जिले के कंदवा पुलिस द्वारा गौ तस्करी के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान के दौरान 18 गोवंशो को बरामद किया गया साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है
 

कंदवा पुलिस ने पशु तस्कर को किया गिरफ्तार

18 जानवर भी बरामद
 

चंदौली जिले के कंदवा पुलिस द्वारा गौ तस्करी के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान के दौरान 18 गोवंशो को बरामद किया गया साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से चापड़ बरामद हुआ है ।


बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गौ तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि तीन अभियुक्त पशुओं को पैदल हाक कर बिहार ले जा रहे हैं जिस पर कंदवा पुलिस टीम सक्रिय हो गई और अपनी कार्यवाही में जुट गई । इसी दौरान कंदवा पुलिस ने मिथुन कुमार पुत्र दुखी कुमार निवासी मुरलीपुर थाना जिला जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अट्ठारह जानवरों को भी बरामद कर लिया ।

arrested smugglers with animals


वही दो अभियुक्त तूफानी बिंद्र पुत्र स्वर्गीय जंगी तथा घनश्याम बिंद पुत्र स्वर्गीय जंगी बिंद भागने में सफल रहे । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध गौ तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राम भवन यादव, हेड कांस्टेबल ऋतुराज, कांस्टेबल अनिल यादव, कांस्टेबल अवधेश पटेल, कांस्टेबल राहुल यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*