जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कन्दवा पुलिस ने वांछित वारंटी रामप्रवेश राम को किया गिरफ्तार

अभियुक्त के विरुद्ध माननीय प्रधान परिवार न्यायालय चंदौली में प्रकीर्ण वाद संख्या 518/2024, धारा 147 बीएनएसएस के तहत गैर जमानती वारंट (NBW) जारी था।
 

वांछित वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे

परिवार न्यायालय से जारी NBW में था अभियुक्त वांछित

तड़के 5:50 बजे दबिश देकर की गई गिरफ्तारी

चंदौली जिले के थाना कंदवा पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय से वांछित एक वारंटी को गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था के प्रति अपनी तत्परता का परिचय दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई।

आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कंदवा प्रियंका सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर रामप्रवेश राम पुत्र स्व. राजेन्द्र राम, निवासी ग्राम दरौली, थाना कंदवा, जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के विरुद्ध माननीय प्रधान परिवार न्यायालय चंदौली में प्रकीर्ण वाद संख्या 518/2024, धारा 147 बीएनएसएस के तहत गैर जमानती वारंट (NBW) जारी था। पुलिस ने शुक्रवार सुबह 05:50 बजे उसे उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह, थाना कंदवा, जनपद चंदौली शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*