कन्दवा पुलिस ने एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 32 पैकेट देशी शराब बरामद
अवैध शराब तस्करी के दौरान एक अभियुक्त गिरफ्तार
32 पैकेट ‘विन्डसर लाइम’ ब्रांड की देशी शराब बरामद
गिरफ्तार तस्कर की पहचान बिहार के कैमूर निवासी बंधु राम के रूप में हुई
चंदौली जिले के थाना कन्दवां पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 पैकेट देशी शराब बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्त बिहार का निवासी है और लंबे समय से शराब तस्करी में संलिप्त था।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के नेतृत्व में थाना कन्दवां पुलिस ने यह कार्रवाई की।
बताते चलें कि दिनांक 18 मई 2025 की रात को उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति धनाइतपुर से आरंगी घाट होते हुए बिहार अवैध शराब लेकर जाने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और रात्रि 9:10 बजे के लगभग एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली।
उसके पास से सफेद प्लास्टिक बोरी में रखे गए 32 पैकेट ‘विन्डसर लाइम’ ब्रांड की मसालेदार देशी शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 6.4 लीटर थी। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बंधु राम पुत्र रामप्रवेश राम, निवासी ग्राम जेवरी, थाना दुर्गावती, जनपद कैमूर (भभुआ), बिहार के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह विभिन्न ठेकों से शराब खरीदकर इकट्ठा करता है और बिहार ले जाकर उसे अवैध रूप से बेचता है। इसके खिलाफ मुकदमा संख्या 45/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना कन्दवां में केस दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार वर्मा और कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव शामिल रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






