जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कंदवा पुलिस ने बिहार के शराब तस्कर को पकड़ा, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

पकड़े गए अभियुक्त का नाम हरिद्वार बिंद पुत्र मराहु बिंद है। यह कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिंदुपुरवा गांव का रहने वाला है। कंदवा पुलिस ने इसको लोहरा मोड तिराहे के पास से 31 अक्टूबर को रात 9:00 बजे के आसपास गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
 

दुर्गावती थाना इलाके का रहने वाला है हरिद्वार बिंद

कंदवा पुलिस ने रात में शराब के साथ पकड़ा

बिहार में बेचने के लिए ले जा रहा था शराब
 


चंदौली जनपद के बिहार से सटे इलाकों में शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस दौरान पुलिस की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में कंदवा थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को अवैध देशी शराब के साथ बिहार जाते हुए पकड़ा है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर रही है।

 liquor smuggler
पकड़े गए अभियुक्त का नाम हरिद्वार बिंद पुत्र मराहु बिंद है। यह कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिंदुपुरवा गांव का रहने वाला है। कंदवा पुलिस ने इसको लोहरा मोड तिराहे के पास से 31 अक्टूबर को रात 9:00 बजे के आसपास गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध  चलाये जा रहे अभियान मे प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी थाना कन्दवा के कुशल नेतृत्व  बीती रात एक शराब तस्कर द्वारा झोले मे रखकर कुल 35 शीशी ब्लू लाइम नाजायज देशी शराब प्रति शीशी मात्रा 200ML को उत्तर प्रदेश से खरीदकर बिहार मे बेचने हेतु ले जाते समय लोहरा मोड़ तिराहे से पकड़ा गया। गिरफ्तारी व नाजायज शराब की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 101/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
इसके गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमरनाथ साहनी के साथ कांस्टेबल रजत पांडे और कांस्टेबल संजय मिश्रा शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*