जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एनबीडब्ल्यू के वांछित अभियुक्त कन्हैया अरेस्ट, चकिया पुलिस ने भेजा जेल

 चकिया पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इसको शनिवार को सुबह 5:00 बजे के आसपास अमौली गांव की नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

 
 

2021 में दर्ज एक मामले में काफी समय से वांछित

गांव के पास से किया गया अरेस्ट

चकिया कोर्ट से जारी था वारंट


 चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने वांछित अपराधियों और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए काफी लंबे समय से अभियान चला रखा है। इसी क्रम में पुलिस ने तस्करी के एक आरोपी को पुराने मामले में गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी था।

 चकिया कोतवाली पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया द्वारा एनबीडब्ल्यू के वांछित अभियुक्त कन्हैया पुत्र सिमरित को गिरफ्तार किया है। यह अमौली गांव का रहने वाला है और 2021 में दर्ज एक मामले में काफी समय से वांछित चल रहा है।

 चकिया पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इसको शनिवार को सुबह 5:00 बजे के आसपास अमौली गांव की नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

 इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में चकिया की थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी के अलावा उप निरीक्षक हरेंद्र यादव और हेड कांस्टेबल संतोष कुमार राय शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*