ऑनलाइन गेम में पैसा हारने के बाद खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऐसा भी करते हैं आजकल के लड़के
जानिए कैसी कैसी आदत के हैं शिकार
धानापुर इलाके की है ये कहानी
आजकल देश के युवा ऑनलाइन गेम में कुछ ज्यादा ही रूचि दिखाने लगे हैं। ऑनलाइन गेम की वजह से चंदौली जिले का एक बालक आनलाइन गेम में 50 हजार रुपये हारने के बाद खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली।
अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले धानापुर थाना क्षेत्र के पसहटा गांव निवासी 24 वर्षीय युवक अमित यादव को पुलिस ने वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे लेकर वापस आ रही है।
पसहटा निवासी अंगद यादव का पुत्र अमित यादव गुरुवार को घर से पैसे लेकर मोबाइल खरीदने धानापुर बाजार गया। यहां मोबाइल पसंद नहीं आने पर मुगलसराय जाने की बात कही। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। कुछ घंटे बाद परिजनों को अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अमित उसके कब्जे में है। यदि उसे जिंदा देखना है तो एक लाख रुपये देने होंगे। घटना से परिजन सन्न रह गए। अनहोनी की आशंका से परेशान परिवार के लोग थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
एसपी अंकुर अग्रवाल ने घटना को काफी गंभीरता से लेते हुए युवक की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया। सर्विलांस के जरिए युवक के फोन की लोकेशन वाराणसी में मिली। पुलिस टीम पहुंची तो एक कमरे में अमित मिला पूछताछ में उसने पुलिस के सामने सारे राज खोल दिए।
आनलाइन जुए में पैसे हारने के बाद युवक ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची थी। फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*