जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाबालिक लड़की को भगाने का आरोपी धर्मवीर चौहान अरेस्ट, इलिया पुलिस ने मालदह से दबोचा

17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में एक वांछित आरोपित को धर दबोचा है। इसको पकड़ने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। 
 

स्कूल गयी लड़की को भगाने वाला गया जेल

इलिया पुलिस ने मालदह पुलिस से दबोचा

बरांव गांव का धर्मवीर चौहान लड़की लेकर हुआ था फरार 

चंदौली जिला की इलिया पुलिस ने मालदह यात्री प्रतीक्षालय के समीप से मंगलवार को 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में एक वांछित आरोपित को धर दबोचा है। इसको पकड़ने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। 

  बताते चलें कि इलिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की एक गांव निवासी नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला आरोपित धर्मवीर चौहान मालदह यात्री प्रतीक्षालय के समीप भागने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा है । जिस पर पुलिस की गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए यात्री प्रतीक्षालय के समीप आरोपित  को धर दबोचा। वहीं आरोपी द्वारा भगाई गई युवती को एक दिन पूर्व ही बरामद कर पुलिस ने उसके परिजनों को सौंप दिया था।

  थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त धर्मवीर चौहान थाना क्षेत्र के बरांव गांव का निवासी है। इसके विरुद्ध थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार साहू, कांस्टेबल मिथुन लाल, शकुंतला मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*