जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रात में हुआ था दो मजदूरों में झगड़ा, सबेरे एक मजदूर की मिली लाश

बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा मालिक अखिलेश तिवारी के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है और दोनों की मारपीट का कारण भी पता करने की कोशिश की जा रही है।
 

संदिग्ध परिस्थिति में मिला मजदूर का शव

पुलिस मामले की कर रही जांच

गाजीपुर का रहने वाला है मरने वाला मजदूर


चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के परासी खुर्द गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर बुधवार की देर शाम दो मजदूरों में किसी बात को लेकर हुआ था। बताया जा रहा है कि यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इसके बाद अन्य मजदूरों ने दोनों को समझा कर मामला शांत कराया दिया। जिससे दोनों मजदूर सोने चले गए। 

इसके बाद गुरुवार को सुबह गोरख राम (उम्र 45 वर्ष) संदिग्ध रूप से मृत मिला। बताया जाता है कि मारपीट के दौरान मृतक को गम्भीर चोट लग गयी थी।

मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय में भेज दिया।

गाजीपुर जनपद के शादियाबाद थाने के खुटहीं गांव निवासी गोरख राम व गाजीपुर के दौलतपुर के मोनू कन्नौजिया शहाबगंज इलाके मे मौजूद परासी खुर्द गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। इन दोनों लोगों के बीच बुधवार की देर शाम विवाद व मारपीट हो गयी थी। जिसमें गोरख राम को गम्भीर चोटें लग गयीं थीं। 

बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा मालिक अखिलेश तिवारी के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है और दोनों की मारपीट का कारण भी पता करने की कोशिश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*