जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर में घुसकर धारदार हथियार से महिला व बच्चों पर हमला, जमीन विवाद से संबंधित है मामला

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महमूदपुर स्थित एक घर में शुक्रवार की रात घुसे लोगों ने महिला व उसके बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
 

महिला व उसके बच्चों पर धारदार हथियार से हमला

पूरा मामला पुराने जमीन विवाद से संबंधित

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महमूदपुर स्थित एक घर में शुक्रवार की रात घुसे लोगों ने महिला व उसके बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान महिला व उसके तीन बच्चों को शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आ गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान एक किशोर और किशोरी की हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पूरा मामला पुराने जमीन विवाद से संबंधित बताया जा रहा है।


बताते चलें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महमूदपुर निवासी कुंदन प्रजापति का जमीन को लेकर पास के ही लोगों से पुराना विवाद चल रहा है। कुंदन प्रजापति शुक्रवार की रात अपने कमरे में सोने चले गये। वहीं उनकी पत्नी रेखा (35), बड़ी बेटी अर्चना (19), छोटी बेटी वंदना (17) व सबसे छोटा बेटा विकास (15) एक कमरे में सो रहे थे। 


अर्चना ने बताया कि उसकी सबसे छोटी बहन देर रात शौच के लिए घर से बाहर निकली कि तभी वहां आये कुछ लोगों ने उसका मुंह दबा दिया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान किसी ने उसके पिता के कमरे के दरवाजे की कुंडी भी बाहर से बंद कर दी। बताया कि उन लोगों ने उसकी मां समेत भाई व उसके ऊपर भी हमला कर दिया। इसके बाद सभी लोग मौके से भाग गये। 


इस दौरान महिला समेत दोनों लड़कियों व लड़के के हाथ, मुंह व शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें आ गई। घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां विकास और वंदना की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। 


इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*